तीन दिवसीय चित्तौड़गढ़ कला महोत्सव का होगा आयोजन
जिला प्रशासन ,जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र , संग्रहालय एवं पुरातत्व विभाग ,कला संस्कृति विभाग एवं चितौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के तत्वाधान में राजकीय संग्रहालय फतेह प्रकाश महल में कला उत्सव में विभिन्न कला रूपों के माध्यम से महिलाओं की शक्ति और क्षमता का उत्सव मनाएगा ।
तीन दिवसीय चित्तौड़गढ़ कला महोत्सव का होगा आयोजन
जिला प्रशासन ,जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र , संग्रहालय एवं पुरातत्व विभाग ,कला संस्कृति विभाग एवं चितौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के तत्वाधान में राजकीय संग्रहालय फतेह प्रकाश महल में कला उत्सव में विभिन्न कला रूपों के माध्यम से महिलाओं की शक्ति और क्षमता का उत्सव मनाएगा ।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि
फेस्टिवल में कई कलात्मक आयोजनों की श्रृंखला होगी जिसमे महिला कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शनी ,कला शिविर , आर्ट एंड क्राफ्ट बाजार ,अंतर्राष्ट्रीय कलाकार द्वारा स्टोरी टेलिंग , कला वार्ता ,आर्ट परफॉर्मेंस , 3D रंगोली , बहरुपिया स्वांग कला प्रदर्शन , लाइव आर्ट परफॉर्मेंस , मिलट्स फूड शो , जैसे आयोजन 15 से 17 मार्च तक होंगे l
चितौड़गढ़ आर्ट सोसायटी एवं कार्यक्रम संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि उत्सव में महिला सशक्तिकरण केंद्रीय बिंदु होगा, जिसमें महिलाओं द्वारा बनाई गई कला की विविध श्रृंखला का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें पेंटिंग, मूर्तियां, फोटोग्राफी, इंस्टॉलेशन, वीडियो कला, प्रदर्शन कला शामिल होगी ।
नवोदित महिला कलाकारों के लिए एक क्यूरेटेड सेशन व ओपन कॉल सेशन आयोजित किया जाएगा l
प्रिया सिंह के अनुसार महोत्सव में विभिन्न कला रूपों और रचनात्मक कौशल पर महिला कलाकारों के नेतृत्व में कार्यशालाएँ होंगी। इसमें प्रमुख महिला वक्ताओं, कार्यकर्ताओं और उद्यमियों की भी बातचीत होगी जो महिला सशक्तिकरण पर अपनी कहानियाँ, अनुभव और दृष्टिकोण साझा करेंगी।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार व देश- विदेश की महिला कलाकार शिरकत करेंगी जिससे सांस्कृतिक आदान -प्रदान होगा l
कार्यक्रम का आगाज इंदौर की आर्टिस्ट भारती दीक्षित के स्टोरी टेलिंग गाथा पन्नाधाय के बलिदान की से होगा l