मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के माध्यम से की स्वीप गतिविधियों की समीक्षा चित्तौड़गढ़ जिले में शत प्रतिशत दिव्यांग मतदान का नवाचार
चित्तौड़गढ़ 14 मार्च। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने लोकसभा आम चुनाव को लेकर विशेष कार्य योजना के क्रियान्वयन को लेकर आज वीसी के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के माध्यम से की स्वीप गतिविधियों की समीक्षा
चित्तौड़गढ़ जिले में शत प्रतिशत दिव्यांग मतदान का नवाचार
चित्तौड़गढ़ 14 मार्च। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने लोकसभा आम चुनाव को लेकर विशेष कार्य योजना के क्रियान्वयन को लेकर आज वीसी के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
वीसी में गत विधानसभा चुनाव एवं गत लोकसभा चुनाव में राज्य के औसत से कम मतदान वाले मतदान केंद्रों पर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने, सभी पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने, सी विजिल एप तथा चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए।
चित्तौड़गढ़ जिले में शत प्रतिशत दिव्यांग मतदान का नवाचार
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ जिले में सभी दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है और लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिला स्तरीय समिति कार्य कर रही है। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने वीसी में बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में चुनाव में दिव्यांगजनों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है जिसका 85% कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि इस बार सभी दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करवाकर प्रदेश में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया जाएगा।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित संबंधित अधिकारीगण वीसी के माध्यम से जुड़े।