देर रात्रि में शॉर्ट सर्किट से किराना व्यवसाई राजू रेगर की दुकान में चार लाख का सामान हुआ राख ।

चितोडगढ़: विगत रात्रि को बोलों का सांवता निवासी राजू रेगर लंबे समय से किराना की दुकान संचालन का काम करता था । विगत रात्रि को शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों का सामान स्वाह हो गया।

देर रात्रि में शॉर्ट सर्किट से किराना व्यवसाई राजू रेगर की दुकान में चार लाख का सामान हुआ राख ।

देर रात्रि में शॉर्ट सर्किट से किराना व्यवसाई राजू रेगर की दुकान में चार लाख का सामान हुआ राख ।

चितोडगढ़: विगत रात्रि को बोलों का सांवता निवासी राजू रेगर लंबे समय से किराना की दुकान संचालन का काम करता था । विगत रात्रि को शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों का सामान स्वाह हो गया।

किराए की दुकान में संचालित राजू रेगर नियमित रूप से लगभग दस बजे दुकान को मंगल कर अपने निवास स्थान पर चले जाता है। रात्रि बारह बजे बाद दुकान में अचानक आग की लपेटे ऊपर उठने लगी तो मकान मालिक अचानक चिल्लाते हुए राजू को फोन किया । तुरंत राजू दुकान पर पहुंचे तो आग अनियंत्रित हो चुकी थी। तुरंत दमकल को फोन किया और दमकल की सहायता से आग पर कंट्रोल किया। तब तक दुकान के शटर गिरने लग गया थे। किराना व्यवसाई राजू रेगर ने गंगरार थाने में प्राथमिकी दर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई साथ ही प्रशासन से मदद की गुहार की।