कठपुतली शो एवं जागरूकता रथ के माध्यम से किया जागरूक
चित्तौड़गढ़, 27 फरवरी । महिला अधिकारिता विभाग चित्तौडगढ़ के द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न फलेगशीप योजनाओं व बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के प्रचार प्रसार हेतु रावतभाटा में कठपुतली शो एवं जागरूकता रथ के माध्यम से राजस्थान ग्रामीण विकास एवं उत्थान समिति झिलाई, टोंक साथ ही अपना थियेटर संस्थान अजमेर के लोक कलाकारों द्वारा मंगलवार को बड़ीसादडी की पन्डेडा, अमिरामा, विनायका ग्राम पंचायत में नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया।

कठपुतली शो एवं जागरूकता रथ के माध्यम से किया जागरूक
चित्तौड़गढ़, 27 फरवरी । महिला अधिकारिता विभाग चित्तौडगढ़ के द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न फलेगशीप योजनाओं व बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के प्रचार प्रसार हेतु रावतभाटा में कठपुतली शो एवं जागरूकता रथ के माध्यम से राजस्थान ग्रामीण विकास एवं उत्थान समिति झिलाई, टोंक साथ ही अपना थियेटर संस्थान अजमेर के लोक कलाकारों द्वारा मंगलवार को बड़ीसादडी की पन्डेडा, अमिरामा, विनायका ग्राम पंचायत में नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग राकेश कुमार तंवर ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग चित्तौडगढ द्वारा जिले रावतभाटा ब्लॉक में टीम लीडर रामावतार गुर्जर एवं टीम द्वारा उन ग्राम पंचायतों जिनमें तुलनात्मक शिशु लिंगानुपात में अंतर है उन सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर राज्य सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना के तहत लोगो को शिशु लिंगानुपात में सुधार, बालिका शिक्षा, महिला उत्पीडन को रोकने आदि संवेदनशील विषयों पर ग्रामीण क्षेत्र के जन समुदाय को उक्त गतिविधियों के माध्यम से संदेश देकर जागरूक किया जा रहा है।
अपना थियेटर संस्थान अजमेर के योबी चार्ज एवं कला जत्था के लोक कलाकार लक्ष्मी नारायण रावल एवं टीम ने बड़ीसादडी की पन्डेडा, अमिरामा, विनायका ग्राम पंचायत में भ्रुण हत्या, दहेज प्रथा, महिला उत्पीडन जेसी सामाजिक कुरितियों के विषयों को भी हास्य व्यंग एवं गीतो के माध्यम से नुक्कड नाटक में मंचीत कर रहे है। कार्यक्रम राजकीय विद्यालयों, मनरेगा स्थलों एवं प्रमुख चौराहों पर आयोजित किया गया। कार्यक्रमों में ग्राम स्तर पर बच्चें, युवा, महिलाए एवं बुजुर्ग बढचढकर भाग ले रहैं। विजेन्द्र रावल, रईस, जीवन, नारायण, जगदीश, मुमताज बानो, सीता चौहान उपस्थित रहे।