राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक बैज्जू कुरप कल दिनांक 27 अगस्त 2022 को करेंगे सीकर जिले का दौरा। अपने एक दिवसीय दौरें में मुख्य महाप्रबंधक बैज्जू कुरप करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत।

*Press Release - NABARD*
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक बैज्जू कुरप कल दिनांक 27 अगस्त 2022 को करेंगे सीकर जिले का दौरा। अपने एक दिवसीय दौरें में मुख्य महाप्रबंधक बैज्जू कुरप करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत।
1. रिंगस में करेंगे रिंगस किसान एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (एफपीओ) के किसान सदस्यों से कृषक संवाद कार्यक्रम।
2. ठीकरिया ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में करेंगे सहकारी विकास निधि (सीडीएफ) के अंतर्गत पैक्स की बुनियादी सुविधाओं का उद्घाटन।
3. पलसाना ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में हरी झंडी दिखाकर करेंगे मोबाइल रूरल मार्ट (Mobile Van) की शुरुआत।
4. धोद ब्लॉक के ग्राम सांवलोदा धायलान में करेंगे स्वतंत्र किसान समृद्धि प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (एफपीओ) का उद्घाटन। यह एफपीओ भारत सरकार की 10,000 एफपीओ के गठन एवम संवर्धन हेतु केन्द्रीय क्षेत्र योजना के तहत बनाया गया हैं।
5. लक्ष्मणगढ़ तहसील के दिसनाऊ में करेंगे जल ग्रहण योजना के लाभार्थियों से संवाद। विभिन्न गतिविधियों का करेंगे अवलोकन।