अभयपुर विद्यालय मे साईकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले।

चितोडगढ़ ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अभयपुर में सत्र 2022-23 की 21 व 2023-24 की 11 कुल 33 बालिकाओ को निःशुल्क साईकिल का वितरण किया गया।

अभयपुर विद्यालय मे साईकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले।

अभयपुर विद्यालय मे साईकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले।

चितोडगढ़ ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अभयपुर में सत्र 2022-23 की 21 व 2023-24 की 11 कुल 33 बालिकाओ को निःशुल्क साईकिल का वितरण किया गया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष मदन दास वैष्णव विशिष्ठ अतिथि सरपंच रघुवीर सिंह नमो एप जिला सयोंजक हरीश वैष्णव, अर्जुन जाट तनवीर सिंह हासला पूर्व प्रधानाध्यापक शिवदत्त रहे। 

   मुख्य अतिथि मदन दास वैष्णव ने बालिकाओं को साइकिल मिलने पर बधाई दी व विद्यालय आने में उपयोगी बताया व सभी को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंकित गुर्जर ने जताया।