संगम महादेव महाशिवरात्रि भव्य मेले के आयोजन को लेकर भोईखैडा वाशियो ने कमिश्नर यादव को सौंपा ज्ञापन विभिन्न मांगों को लेकर
चितोडगढ़ दिनांक 8 मार्च को संगम महादेव भोईखेङा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होने वाले महाशिवरात्रि के भव्य मेले के आयोजन को लेकर वार्ड नंबर 56 व 57 के कई भोले के भक्तों ने नगर परिषद पहुंच कर आयुक्त रविन्द्र यादव के समक्ष विभिन्न व्यवस्थाओं की मांग की।

संगम महादेव महाशिवरात्रि भव्य मेले के आयोजन को लेकर भोईखैडा वाशियो ने कमिश्नर यादव को सौंपा ज्ञापन विभिन्न मांगों को लेकर
चितोडगढ़ दिनांक 8 मार्च को संगम महादेव भोईखेङा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होने वाले महाशिवरात्रि के भव्य मेले के आयोजन को लेकर वार्ड नंबर 56 व 57 के कई भोले के भक्तों ने नगर परिषद पहुंच कर आयुक्त रविन्द्र यादव के समक्ष विभिन्न व्यवस्थाओं की मांग की। जैसे कि
जेसीबी से स्वच्छता,सफाई कर्मचारी, फायर ब्रिगेड,पानी का टैंकर, हाई मास्क चालु करना,कुकङा रिसोर्ट से संगम तक रोड लाईट को व्यवस्थित चालु करना।
उक्त मांगो को आयुक्त यादव को अवगत कराया तो कमिश्नर रविन्द्र यादव ने अतिशीघ्र संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर व्यवस्था को पूरा करने के निर्देश दिए।