उदयपुर फीट है तो हिट है हाफ मैराथन में चितोडगढ़ के पृथ्वीराज रहे द्वितीय पृथ्वीराज खटीक ने पूर्ण की 40वीं मैराथन
चित्तौड़गढ़ 25 फरवरी। रविवार 25 फरवरी को उदयपुर में आयोजित 21 किमी की उदयपुर फीट है तो हिट है हाफ मैराथन में चित्तौड़गढ़ के पृथ्वीराज खटीक ओपन में द्वितीय स्थान पर रहे। चित्तौड़गढ़ से पृथ्वीराज खटीक व श्यामदास ने इस मैराथन में भाग लिया।
उदयपुर फीट है तो हिट है हाफ मैराथन में चितोडगढ़ के पृथ्वीराज रहे द्वितीय पृथ्वीराज खटीक ने पूर्ण की 40वीं मैराथन
चित्तौड़गढ़ 25 फरवरी। रविवार 25 फरवरी को उदयपुर में आयोजित 21 किमी की उदयपुर फीट है तो हिट है हाफ मैराथन में चित्तौड़गढ़ के पृथ्वीराज खटीक ओपन में द्वितीय स्थान पर रहे। चित्तौड़गढ़ से पृथ्वीराज खटीक व श्यामदास ने इस मैराथन में भाग लिया।
पृथ्वीराज खटीक ने रविवार को अपनी 40वीं मैराथन दौड़ की। इससे पूर्व पृथ्वीराज इसी वर्ष आयोजित टाटा मुम्बई मैराथन, इन्दौर मैराथन, जयपुर मैराथन में भी भाग ले चुके हैं। उदयपुर में आयोजित 21 किमी की यह मैराथन प्रातः आयोजित हुई जो फतहसागर, शिल्पग्राम सहित आस पास के क्षेत्र में पूरी की गई। इस मैराथन में इन्होंने ओपन में द्वितीय एवं अपनी आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।