पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सोमवार से
चित्तौड़गढ़ 25 फरवरी। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 26 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है ।

पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सोमवार से
चित्तौड़गढ़ 25 फरवरी। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 26 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है ।
प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का प्रथम प्रशिक्षण सोमवार से सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हो रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्य एक मार्च तक जारी रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार रविवार को प्रशिक्षण की पूर्व तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। सैद्धांतिक प्रशिक्षण के एएलएमटी को डीएलएमटी डॉ कनक जैन एवं ओम प्रकाश पालीवाल ने चुनाव प्रक्रिया, मतदान अधिकारयों के कर्तव्य, मॉकपाल आदि के बारे में पीपीटी के जरिए प्रशिक्षण दिया। इसी तरह रजत सुनिया एवं महेश नुवाल ने ईवीएम एवं वीवीपीएटी के बारे में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।
व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण समन्वयक शर्मा ने बताया कि सभी मतदान अधिकारियों को परिसर की स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए गए है। तंबाकू पान इत्यादि की पिक कर परिसर में गंदगी फैलाने वाले व धूम्रपान करने वाले कार्मिकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें अर्थदण्ड से दण्डित किया जाएगा। प्रशिक्षण में आने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल के सामने स्थित राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के परिसर में की गई है ।सभी कार्मिक अपने वाहन की पार्किंग वहाँ कर सकेंगे।