जैसलमेर में इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल:असिस्टेंट प्रोफेसर बने मिस्टर डेजर्ट; साफा बांधने में विदेशियों ने दिखाया उत्साह
जैसलमेर में हो रहे इंटरनेशन डेजर्ट फेस्टिवल में मिस मूमल प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने सज-धजकर हिस्सा लिया। - Dainik Bhaskar जैसलमेर में हो रहे इंटरनेशन डेजर्ट फेस्टिवल में मिस मूमल प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने सज-धजकर हिस्सा लिया
जैसलमेर में इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल:असिस्टेंट प्रोफेसर बने मिस्टर डेजर्ट; साफा बांधने में विदेशियों ने दिखाया उत्साह
जैसलमेर में हो रहे इंटरनेशन डेजर्ट फेस्टिवल में मिस मूमल प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने सज-धजकर हिस्सा लिया। - Dainik Bhaskar
जैसलमेर में हो रहे इंटरनेशन डेजर्ट फेस्टिवल में मिस मूमल प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने सज-धजकर हिस्सा लिया।
जैसलमेर में तीन दिवसीय इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल की आज से शुरुआत हुई। फेस्टिवल के पहले दिन मिस्टर डेजर्ट और मिस मूमल चुनी गई। साथ ही साफा, मूंछ और मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिताएं हुईं। इन्हें देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इससे पहले लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में हुई आरती के साथ ही इसका आगाज हुआ। इसके बाद 9.30 बजे गड़ीसर झील से सोनार दुर्ग होते हुए पूनम सिंह स्टेडियम तक शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में दुनियाभर से आए पर्यटक शामिल हुए। साथ ही, स्थानीय लोगों और कलाकारों ने शोभायात्रा की झांकी में भाग लिया।
इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल के लिए गोल्डन सिटी की सजावट की गई है। चौराहों की डेकोरेशन के साथ ऐतिहासिक स्थलों पर रंग बिरंगी रोशनी की गई है, जिसका नजारा शाम को कल्चरल नाइट में देखने को मिलेगा।