जोधपुर-साबरमती ट्रेन आबूरोड़ तक ही चलेगी:महसाना-पालनपुर ट्रेक पर डबलिंग वर्क के कारण 21 फरवरी से 23 मार्च तक कैंसिल रहेगी
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर महसाना-पालनपुर ट्रेक पर स्थित धारेवाडा-पालनपुर स्टेशनों के मध्य दोहीरकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

जोधपुर-साबरमती ट्रेन आबूरोड़ तक ही चलेगी:महसाना-पालनपुर ट्रेक पर डबलिंग वर्क के कारण 21 फरवरी से 23 मार्च तक कैंसिल रहेगी
जोधपुर
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर महसाना-पालनपुर ट्रेक पर स्थित धारेवाडा-पालनपुर स्टेशनों के मध्य दोहीरकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर से चल कर साबरमती जाने वाली ट्रेन आबूरोड़ तक ही चलेगी।
आंशिक रद्द किया गया
गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 21 फरवरी से 23.मार्च तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आबूरोड तक संचालित होगी अर्थात् यह ट्रेन 23 मार्च तक आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के बीच कैंसिल रहेगी।
गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर ट्रेन दिनांक 22.फरवरी से 24 मार्च तक साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह ट्रेन एक माह तक साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी।