श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर में हिन्दू जागरण मंच द्वारा लगातार 5 वा श्री हनुमान चालीसा पाठ संयुक्त रूप से कर बजरंग बली का स्मरण किया
हिन्दू समाज को जागृत व संगठित करने के उद्देश्य व संकल्प को लेकर प्रति सप्ताह हिन्दू जागरण मंच की ओर से श्री हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला में शनिवार को श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर में हिन्दू जागरण मंच द्वारा लगातार 5 वा श्री हनुमान चालीसा पाठ संयुक्त रूप से कर बजरंग बली का स्मरण किया गया,,*
*श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर में हिन्दू जागरण मंच द्वारा लगातार 5 वा श्री हनुमान चालीसा पाठ संयुक्त रूप से कर बजरंग बली का स्मरण किया
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
हिन्दू समाज को जागृत व संगठित करने के उद्देश्य व संकल्प को लेकर प्रति सप्ताह हिन्दू जागरण मंच की ओर से श्री हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला में शनिवार को श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर में हिन्दू जागरण मंच द्वारा लगातार 5 वा श्री हनुमान चालीसा पाठ संयुक्त रूप से कर बजरंग बली का स्मरण किया गया,,*
*जिसमें गुरुजी महंत श्री चंद्र भारती महाराज,,*
*हिन्दू जागरण मंच चित्तौड़गढ़ के जिला संपर्क प्रमुख मनोज साहू,जिला उपाध्यक्ष विजय माली*
*जिला कार्यालय प्रमुख सत्यनारायण बालोटिया,जिला धार्मिक आयोजन प्रमुख सना प्रजापत,अर्जुन माली,मठ मठाधीश प्रमुख सचिन यति,राहुल सोनी,नगर संयोजक गोपाल छिपा,नगर सह संयोजक अशोक चौहान,क्षेत्रीय पार्षद रामचन्द्र ( छोटू माली),कमल सुथार,राहुल,कमल प्रजापत,अभिषेक बंसल,महावीर कीर,गोपाल वैष्णव,घनश्याम,मनीष कीर,कैलाश प्रजापत,कमल,नवीन,गोपाल प्रजापत,दीपक,गोवर्धन माली,राजकुमार माली,दिलीप जोशी,विष्णु आदि कई मातृशक्ति एवं सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे*????