बीएसएनएल स्टोर से केबल चौरी के दो आरोपी गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 17 जनवरी। बीएसएनएल स्टोर से केबल चौरी के मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी के केबल के तांबे को खरीदने वाले आरोपी को नामजद किया है।

बीएसएनएल स्टोर से केबल चौरी के दो आरोपी गिरफ्तार।

बीएसएनएल स्टोर से केबल चौरी के दो आरोपी गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 17 जनवरी। बीएसएनएल स्टोर से केबल चौरी के मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी के केबल के तांबे को खरीदने वाले आरोपी को नामजद किया है।

     पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 11 जनवरी की रात्रि को करीब 4-5 चोरो ने बीएसएनएल चित्तौड़गढ़ के स्टोर में घुसकर टेलीफोन लाईन की केबल चुरा ले जाने व चौकीदार के मौके पर पहुंचने पर दीवार फांदकर भाग जाने के ममाले का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की गई।

     एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ करणसिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण में माल मुल्जिम की तलाश कर चोरी करने वाले आरोपियों मध्यप्रदेश के देवका थाना बाजना जिला रतलाम हाल डेरा पन्नाधाय बस स्टेण्ड गांधीनगर चित्तौडगढ निवासी सुरेश मईडा उर्फ सुरज पुत्र मंगला मईडा भील व पिपल्दा थाना घण्टाली प्रतापगढ हाल हाल डेरा पन्नाधाय बस स्टेण्ड गांधीनगर चित्तौडगढ निवासी प्रकाश मईडा पुत्र नानुराम मईडा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पुछताछ पर चुराई केबल को जलाकर केबल से ताम्बा निकाल कबाडी भिश्तीखेडा निवासी नदीम पुत्र हनीफ को बेचना बताया है। नदीम कबाडी व अन्य आरोपियों की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई है। आरोपियों से अन्य चोरी के मामले गहन पुछताछ जारी है।