पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार। डोडाचूरा तस्करी में वाहन का उपयोग किया था।
चित्तौड़गढ़, 17 जनवरी। 900 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा के परिवहन मे प्रयुक्त वाहन का पंजीकृत स्वामी व पांच हजार रूपये का ईनामी बदमाश को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार।
डोडाचूरा तस्करी में वाहन का उपयोग किया था।
चित्तौड़गढ़, 17 जनवरी। 900 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा के परिवहन मे प्रयुक्त वाहन का पंजीकृत स्वामी व पांच हजार रूपये का ईनामी बदमाश को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि माह जून 2021 में तत्कालीन थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा हरेन्द्र सिंह पु.नि. मय जाप्ता द्वारा नाकाबन्दी के दौरान जलिया चैक पोस्ट पर एक कंटेनर में भरा 900 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर कार से पायलेटिंग करते दो आरोपियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमे कंटेनर का वाहन स्वामी वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।
मामले में वांछित आरोपी वाहन स्वामी श्याम कुमार की तलाश व गिरफ्तार हेतु थानाधिकारी निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में थाने के एएसआई नवलराम, कानि. झाबर मल व जगदीश की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मामले में वांछित जप्त शुदा कन्टेनर पंजीकृत स्वामी शाम उर्फ श्याम कुमार पुत्र महिन्दर उर्फ महेन्द्रसिंह जाति झीबर (मेहरा) उम्र 43 साल निवासी वार्ड नम्बर 19, बराडा वाली गली, मण्डी डबवाली थाना सदर डबवाली जिला सिरसा (हरियाणा) को डिटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया।