भोई खेड़ा में हुआ चिकित्सा शिविर का आयोजन 

चित्तौड़गढ शहर के वार्ड नंबर 56 शिव शक्ति नगर वार्ड नंबर 57 भोई खैडा दोनो वार्डो के लिए रा.उ.मा.विधियालय भोई स्कूल चोराये पर बिरला सीमेंट वर्क्स चन्देरिया चितौड़गढ़ के लाइमस्टोन मांईश के सहयोग से रतिकांत चोधरी डी वाय मेनेजर रंजीत प्रसाद सी एस आर मेनेजर पुष्पाजंलि यादव सी एस आर ओफीसर के निर्देशन मे स्थानीय पार्षद बाल किशन भोई रेशमा कहार के नेतृत्व मे बिरला हॉस्पीटल के अनुभवी डोक्टरो की मदद से डां विजय ओला साहब द्वारा गुर्दे की पथरी पित्त की थैली की पथरी मूत्र नलिका में रुकावट और पोस्टेड समृद्धि बीमारियों की जानकारी एवं दवा दी गई

भोई खेड़ा में हुआ चिकित्सा शिविर का आयोजन 

संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ शहर के वार्ड नंबर 56 शिव शक्ति नगर वार्ड नंबर 57 भोई खैडा दोनो वार्डो के लिए रा.उ.मा.विधियालय भोई स्कूल चोराये पर बिरला सीमेंट वर्क्स चन्देरिया चितौड़गढ़ के लाइमस्टोन मांईश के सहयोग से रतिकांत चोधरी डी वाय मेनेजर रंजीत प्रसाद सी एस आर मेनेजर पुष्पाजंलि यादव सी एस आर ओफीसर के निर्देशन मे स्थानीय पार्षद बाल किशन भोई रेशमा कहार के नेतृत्व मे बिरला हॉस्पीटल के अनुभवी डोक्टरो की मदद से डां विजय ओला साहब द्वारा गुर्दे की पथरी पित्त की थैली की पथरी मूत्र नलिका में रुकावट और पोस्टेड समृद्धि बीमारियों की जानकारी एवं दवा दी गई जनरल शिक्षक डॉ वर्षा द्वारा बीपी शुगर की जांच

व इलाज बुखार टाइफाइड डेंगू मलेरिया थायराइड जैसी गंभीर बीमारियों का जानकारी दी गई एवं उपचार कर दवा दी गई अन्य मोसमी बिमारियो के बचाव एंव रोकथाम की जानकारी एवं उपचार कैम्प मे किया गया जिसमे 300 से ज्यादा लोगो ने कैम्प का लाभ लिया जिसमे बिरला हॉस्पीटल स्टाफ दीपक दादिच भरत हिरा लाल मोइनुद्दीन केसर गणेश भोई नारायण भोई रमेश भोई रतन भोई सुरेश भोई गोपाल भोई नंद लाल भोई बडी संख्या मे माताऐ बहने ग्रामवासी कैम्प मे उपस्थित रहे