अवैध शराब के खिलाफ डीएसटी की कार्यवाही अंग्रेजी व देशी शराब के 24 कार्टून सहित थार जीप जब्त, दो गिरफ्तार
डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने बेंगू थानांतर्गत नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग ब्रांड की देशी व अंग्रेजी शराब के 24 कार्टूनों सहित थार जीप को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है |
अवैध शराब के खिलाफ डीएसटी की कार्यवाही अंग्रेजी व देशी शराब के 24 कार्टून सहित थार जीप जब्त, दो गिरफ्तार
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़, 08 दिसम्बर। शुक्रवार को डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने बेंगू थानांतर्गत नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग ब्रांड की देशी व अंग्रेजी शराब के 24 कार्टूनों सहित थार जीप को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है |
जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले के समस्त थानाधिकारियों एवम् जिला विशेष टीम को अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दे रखे हैं। इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली, कि बेंगू थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाडपुरा से बेंगू की तरफ आने वाली एक थार जीप में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है | जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना को थाना बेंगू मे तुरंत सुचित कराया | जिस पर बेंगू थाने से हमेर लाल उप निरीक्षक ने जाप्ते सहित हाईवे रोड पर स्थित नितिन फैक्ट्री के सामने पहुंच नाकाबंदी की | मुताबिक सूचना लाडपुरा की तरफ से एक थार जीप आती हुई दिखाई दी.जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये। पुलिस को नाकाबंदी करते देख गाड़ी चालक ने नाकाबंदी के स्थान से पहले ही गाड़ी को मुड़ाकर भगाकर ले जाने लगा जिस पर पुलिस ने तत्परता से गाड़ी का पीछा कर उक्त जीप को अपने सरकारी वाहन को आड़े लगाकर रोक दिया। तब उक्त जीप चालक मय अपने साथी के सहित मौके से भागने का प्रयास किया | जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत घेरा देकर दोनों व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया | हर दोनों उक्त के समक्ष पुलिस ने नियमानुसार जीप की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर देशी व अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों के 24 कार्टून मिले | पुलिस ने चालक व उसके साथी से शराब को अपने कब्जे में रख परिवहन करने से सम्बन्धित वैध अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया | जिस पर पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर चालक मुकेश गुर्जर पुत्र छीतरमल गुर्जर निवासी सामरिया व उसके साथी विक्रम सिंह पुत्र शंकर सिह निवासी सामरिया थाना बेगुको गिरफ्तार कर लिया |
पुलिस थाना बेंगू पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
*कार्यवाही करने वाली टीम*
*डीएसटी*
प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, कांस्टेबल चंद्रकरण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, अजय, दुर्गाराम व दिनेश।
*पुलिस थाना बेंगू*
चन्द्रशेखर किलानियॉ थानाधिकारी बेगू,हमेर लाल उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल लाभचंद, कांस्टेबल राधेश्याम, रणवीर, अमरचंद ।