वंडर सीमेंट लि. द्वारा स्वच्छता संदेश हेतु रेली का आयोजन
निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट लि. द्वारा 29 नवम्बर, बुधवार को भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर क्षेत्र के तत्वाधान में मनाया जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत फाचर अहिरान के ग्राम रसूलपुरा में स्वच्छता जागरुकता हेतु रेली निकाली गई।

वंडर सीमेंट लि. द्वारा स्वच्छता संदेश हेतु रेली का आयोजन
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट लि. द्वारा 29 नवम्बर, बुधवार को भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर क्षेत्र के तत्वाधान में मनाया जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत फाचर अहिरान के ग्राम रसूलपुरा में स्वच्छता जागरुकता हेतु रेली निकाली गई।
*वंडर सीमेंट लि. के यूनिट हेड नितिन जैन ने बताया कि स्वच्छता पखवाडे के तहत 16 से 29 तक कम्पनी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम अयोजित किए गए। इसी क्रम में बुधवार को ग्राम रसूलपुरा में स्वच्छता रेली के माध्यम से ग्रामवासीयों को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य ग्राम का संदेश दिया गया।*
इस रेली में स्थानिय राजकीय विद्यालय के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने ग्राम की गलीयों में स्वच्छता के नारे लगाकर स्वच्छता का माहोल बनाया। रेली ग्राम में जहाँ-जहाँ से गुजरी वहाँ-वहाँ ग्रामवासियों ने उत्साह से अभिवादन एवं स्वच्छता के संदेश को सराहा। रेली को वंडर सीमेंट के कमल नयन पालीवाल (प्रबंधक माईन्स) एवं श्रीमती किरण सोनी (प्रधानाध्यापिका वंडर सीमेंट रा.उ.प्रा.वि., रसूलपुरा) द्वारा संबोधित कर रवाना किया गया।
रेली में वंडर सीमेंट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के मनोहरलाल, बजरंगलाल, राजेश कुमार, सुश्री संगीता नायक एवं श्रीमती प्रतिभा पांडे तथा वंडर सीमेंट से विजय करण खींची, कुलदीप जैन सहित कर्मचारियों ने भाग लिया।