राज्यमंत्री ने घाटा क्षेत्र में श्रीः मद भागवत कथा में की शिरकत।*
राजस्थान अधिकार बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने घाटा क्षेत्र में रावतो के तालाब में श्री 1008 श्रीभुजा नाथ की प्रेरणा से एवं स्व. जीतेलाल धाकड़ की पुण्यतिथि में मदनलाल धाकड़ धाकड़ परिवार की और से कथा वाचक पंडित प्रहलाद कृष्ण जी शर्मा के श्रीमुख से आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान कथा यज्ञ महोत्सव में शिरकत कर धर्म कथा का लाभ लिया।
*राज्यमंत्री ने घाटा क्षेत्र में श्रीः मद भागवत कथा में की शिरकत।*
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
राजस्थान अधिकार बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने घाटा क्षेत्र में रावतो के तालाब में श्री 1008 श्रीभुजा नाथ की प्रेरणा से एवं स्व. जीतेलाल धाकड़ की पुण्यतिथि में मदनलाल धाकड़ धाकड़ परिवार की और से कथा वाचक पंडित प्रहलाद कृष्ण शर्मा के श्रीमुख से आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान कथा यज्ञ महोत्सव में शिरकत कर धर्म कथा का लाभ लिया।
उन्होंने भागवत कथा में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की आशीर्वाद और समृद्धि के लिए लिया। इस दौरान उन्होंने भागवत कथा स्थल में मौजूद भागवत कथा भी सुनी।
वे भक्तजनो को सम्बोधित करते हुए कहते हैं कि संत हमें जो ज्ञान देते हैं वो हमारे संस्कारो मे तो शामिल होते हैं और जो आशिर्वाद हमें प्राप्त होता है वो प्रभु रूप में संत ही देते हैं जो हमें नेकी पर चलने का रास्ता दिखाते हैं और जीवन सफल होता है बनाता है, मातृशक्ति से कहा है कि आपने धर्म को जीवित रखा है आप बच्चों को निश्चित रूप से पढ़े हुए जीवन में बालक और बाल पहचान में भेदभाव नहीं करते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा दें, भागवत कथा का श्रावण करने वाले पुरुषों से कहा कि भागवत कथा में अपने दुव्यारसन का त्याग करने का संकल्प लेकर शोषित वर्गों की मदद करने की आवाज़ बनाने के लिए अच्छा कर्म करें भागवत कथा के श्रवण से ज्ञान प्राप्त होता है।
भागवत कथा में पूर्व जिला परिषद के सदस्य मोहन सिंह भाटी सेमलपुरा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़ गोपाल धाकड़ प्रेमचंद मुकेश धाकड़ शांतिलाल धाकड़ बोथलाल ढाकड प्रहलाद लढा बंशीलाल मुंदड़ा सौरभ कोठारी बंटी मुंदड़ा नवरतन जीनगर सहित अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता साथ रहे।