शिव सेना ने लावारिस शव का किया अंतिम संस्कार।
चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थानान्तर्गत एक लावारिस वृद्ध की आकस्मिक मृत्यु होने तथा शिनाख्त नहीं होने के चलते शिवसेना की ओर से उसका अंतिम संस्कार किया गया।

शिव सेना ने लावारिस शव का किया अंतिम संस्कार।
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
.चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थानान्तर्गत एक लावारिस वृद्ध की आकस्मिक मृत्यु होने तथा शिनाख्त नहीं होने के चलते शिवसेना की ओर से उसका अंतिम संस्कार किया गया।
सीआई भवानीसिंह के अनुसार प्रतापनगर स्थित एक होटल पर चाय पीने जाने के दौरान 65 वर्षीय एक व्यक्ति नारायणलाल रेगर अचानक चक्कर खाने से नीचे गिर गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा वण्डर सीमेन्ट की लाल बनियान तथा काली पेन्ट पहने ड्राईवर के शव को मोर्चरी में रखा कर पुख्ता शिनाख्ती के प्रयास किये गये। सफलता नहीं मिलने पर शव को शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद के सुपुर्द किया गया।
शिवसेना द्वारा सिटी मोक्षधाम में एएसआई सुभाष, भाविप अध्यक्ष नवीन वर्डिया, रमेश ईनाणी, शिवलाल माली, रतन माली, संजय मल्होत्रा, हेमंत भट्ट, शंभू गायरी, किशन ओड़, पुष्कर नाराणिया, राजू गुर्जर, दुर्गेश ओड, इस्माइल भाई, भेरूलाल शर्मा, भेरूसिंह देवड़ा, पप्पू गुजर की उपस्थिति में विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया।