बड़ी सादड़ी स्वीप टीम,का महिलाओ के मतदान को बढ़ाने को लेकर अभियान पहुंचा चरम पर

2नम्बर
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी स्वीप टीम जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल जिला स्वीप की नोडल अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना विधान सभा के जिला प्रभारी राकेश पुरोहित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बिंदु बाला राजावत स्वीप के विधासभा के नोडल अधिकारी दीपक चौधरी सीबीबीईओ लक्ष्मीकांत चोबिसा के निर्देशन में स्वीप टीम के विधान सभा के प्रभारी भगवत सिंह जीशक्तावत अपनी टीम मांगू सिंह मीणा अतिरिक्त विकास अधिकारी राकेश प्रजापत जगदीश नायक ग्राम विकास अधिकारी राकेश कसोटिया के साथ जरखाना सरथला पिण्ड ग्राम पंचायत के रतन पुर,बूथ पर किया महिला को मतदाताओं को जागरूक ओर दिलाई मतदान की शपथ । रतन पुर में महिला मतदाता सम्मेलन का हुआ आयोजन ओर मतदाताओं ने किया रोड शौ ओर शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश यह जानकारी भगवंत सिंह जी शक्तावत ने दी