आचार्य नानेश की पुण्यतिथि एवं आचार्य रामेश का पदारोहण दिवस मनाया

बड़ी सादड़ी साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के आचार्य रामलाल जी म सा की आज्ञानुवर्ती शासन दीपिका साध्वी श्री प्रेमलता म सा आदि ठाणा 6 के सानिध्य में समता प्रवचन हाल में आचार्य श्री नानेश की 24 वी पुण्य तिथि एवं आचार्य श्री रामेश का 24 वा पदारोहण दिवस तप साधना एवं सामूहिक आयंबिल दिवस के रुप में मनाया ग़या ।

आचार्य नानेश की पुण्यतिथि एवं आचार्य रामेश का पदारोहण दिवस मनाया

आचार्य नानेश की पुण्यतिथि एवं आचार्य रामेश का पदारोहण दिवस मनाया

2 नवंबर

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

बड़ी सादड़ी साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के आचार्य रामलाल जी म सा की आज्ञानुवर्ती शासन दीपिका साध्वी श्री प्रेमलता म सा आदि ठाणा 6 के सानिध्य में समता प्रवचन हाल में आचार्य श्री नानेश की 24 वी पुण्य तिथि एवं आचार्य श्री रामेश का 24 वा पदारोहण दिवस तप साधना एवं सामूहिक आयंबिल दिवस के रुप में मनाया ग़या ।

समता युवा संघ के अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि सुबह नवकार महामंत्र का जाप नानेश चालीसा, रामेश चालीसा का गुणानुवाद किया गया धर्म सभा में साध्वी श्री पुष्पलता जी जी म.सा. ने फरमाया कि समर्पणा श्रद्धा अर्पणा जब मन में होती है तब गुरु के चरणों में स्वत: हम नतमस्तक हो जाते हैं एवं साध्वी श्री निरंजन श्रीजी मसा ने फरमाया की भगवान महावीर ने उत्तराध्ययन सूत्र में समाधि मरण से पहले संलेखना होती है संलेखना शरीर और कषाय को कृश करती है,आचार्य श्री रामेश सजग प्रहरी जिनके गुणों को देखकर नाना गुरु ने तराशकर कोहिनूर हीरा बना दिया जो सारे विश्व में प्रकाशमान है विशाल प्रभा जी म सा ने गुरु का गुणगान किया अध्यक्ष धनपाल मेहता ने बताया कि 20 उपवास एवं 121 सामुहिक आयंबिल का कार्यक्रम अतिथि भवन में रखा गया जिसमें साधुमार्गी जैन श्रावक संघ समता महिला मंडल समता बहु मंडल समता युवा संघ के सदस्यों में आयबिल दिवस के प्रति जबरदस्त उत्साह था समता युवा संघ द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 131 रक्त वीरों ने रक्तदान किया जिसमें नगर के सर्व समाज के रक्त वीरों ने रक्तदान किया