स्वीप टीम बड़ी सादड़ी का आज फिर रोड़ शौ , रेलिया ओर नुक्कड़ सभा का दौर जारी  

स्वीप टीम बड़ी सादड़ी का आज फिर रोड़ शौ , रेलिया ओर नुक्कड़ सभा का दौर जारी  

27 अक्टूबर

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

 बड़ी सादड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल सीईईओ जिला परिषद धायगुडे स्नेहल नाना स्वीप के बड़ीसादड़ी विधान सभा के प्रभारी अधिकारी एसीईइओ जिला परिषद में राकेश पुरोहित स्वीप नोडल अधिकारी दीपक चौधरी विकास अधिकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चोबिसा के निर्देशन में स्वीप टीम के प्रभारी भगवत सिंह जी शक्तावत अतिरिक्त विकास मांगू सिंह मीणा राकेश प्रजापत सहित पूरी टीम आज विधान सभा के दूरस्थ इलाके सीतामाता क्षेत्र से लगे बूथ गुदलपुर से शुरुवात की जो कीट खेड़ा रति चंद जी का खेड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान के रूप में रोड़ शौ रेलिया ओर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर आगामी विधान सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई । छात्राओं ने आज रोड़ शौ में भारी उत्साह के साथ भाग लेते हुए नारे बाजी कर रही थी सारे काम छोड़ दो वोट दो वोट दो ,घर घर में संदेश दो वोट दो वोट दो जैसे जोशीले नारो के साथ रोड़ शौ ओर रेलीया निकाली गई । नुक्कड़ सभाओं में स्वीप टीम के प्रभारी शक्तावत ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान दिवस 25नवंबर 2023को अपना मतदान अवश्य करे । इस अवसर पर सभी शिक्षक बूथ लेवल अधिकारी आदि मौजूद रहे यह जानकारी भगवंत सिंह जी शक्तावत ने दी