बड़ी सादड़ी स्वीप टीम पहुंची गणपति विसर्जन स्थानों पर बप्पा के भक्तो से किया शत प्रतिशत मतदान का आह्वान

बड़ी सादड़ी की स्वीप टीम माननीय जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष सामरिया ओर धायगुडे स्नेहल नाना के दिशा निर्देशन में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बिंदु बाला राजावत ब्लॉक नोडल अधिकारी दीपक चौधरी विकास अधिकारी ,ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चोबिसा के नेतृत्व में स्वीप टीम के ब्लॉक प्रभारी भगवंत सिंह  शक्तावत टीम सहित पहुंचे उपखंड क्षेत्र के बोहेडा कस्बे के समीप बड़ी सादड़ी से बांसी सड़क मार्ग पर वैष्णव फार्म हाऊस पर प्रतिस्थापित गणपति स्थल पर वहा वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वैष्णव ओर भक्तजनों ने हवन की पूर्णाहुति के साथ शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली ।

बड़ी सादड़ी स्वीप टीम पहुंची गणपति विसर्जन स्थानों पर बप्पा के भक्तो से किया शत प्रतिशत मतदान का आह्वान

बड़ी सादड़ी स्वीप टीम पहुंची गणपति विसर्जन स्थानों पर बप्पा के भक्तो से किया शत प्रतिशत मतदान का आह्वान

29सितंबर

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

बड़ी सादड़ी की स्वीप टीम माननीय जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष सामरिया ओर धायगुडे स्नेहल नाना के दिशा निर्देशन में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बिंदु बाला राजावत ब्लॉक नोडल अधिकारी दीपक चौधरी विकास अधिकारी ,ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चोबिसा के नेतृत्व में स्वीप टीम के ब्लॉक प्रभारी भगवंत सिंह  शक्तावत टीम सहित पहुंचे उपखंड क्षेत्र के बोहेडा कस्बे के समीप बड़ी सादड़ी से बांसी सड़क मार्ग पर वैष्णव फार्म हाऊस पर प्रतिस्थापित गणपति स्थल पर वहा वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वैष्णव ओर भक्तजनों ने हवन की पूर्णाहुति के साथ शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली ।

फिर टीम पहुंची नालेश्वेवर महादेव बड़वल वहा पर बोहेडा ,बांसी ,भियाना , बोहेडा, अमिरामा,केवल पूरा , बड़वल,जियाखेडी ,आदि गांवों से आने वाले गणपति विसर्जन वाले भक्तो को आगामी विधान सभा आम चुनाव 2023 में सभी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे इस आशय की शपथ शक्तावत ने दिलाई ।यह जानकारी भगवंत सिंह जी शक्तावत ने दी