अनंत चतुर्दशी व्रत का उद्यापन किया
बड़ी सादड़ी करजू गांव के अन्ततः चतुर्थी व्रत का उद्यापन किया गया करजू गांव नई आबादी के स्थित शिव शंकर महादेव के मंदिर परिसर में अनंत चतुर्दशी का उद्यापन किया गया

अनंत चतुर्दशी व्रत का उद्यापन किया
29 सितंबर
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी करजू गांव के अन्ततः चतुर्थी व्रत का उद्यापन किया गया करजू गांव नई आबादी के स्थित शिव शंकर महादेव के मंदिर परिसर में अनंत चतुर्दशी का उद्यापन किया गया
लिकोडा गांव भंवर लाल मेघवाल ने बताया गया है कि 35जोडो, ने अनंत चतुर्दशी व्रत का उद्यापन किया गया कथा वाचक राम निवास द्वारा सभी को सत्य मार्ग पर चलने का ज्ञान दिया सभी भक्त गण ने शिव शंकर महादेव मंदिर से डीजे के भजनों के स्वर पर नाचते गाते महा प्रसाद को ग्रहण किया जिसमें पारलिया लिकोडा पारसोली करजू भोपतपुरा भाणोजा पारसोली आदि गांवों के लोगों ने भाग लिया यह जानकारी भंवर लाल मेधवाल ने दी