खेड़ी कला मुकुन पुरा सेमलिया, सरदारपुरा परबति आदि गांव में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखने का लिया निर्णय

बड़ी सादड़ी राजस्व गाव के अंतर्गत खेड़ी कला खेड़ी खुर्द मुकुन पुरा सेमलिया परबती आदि गांव के चारागाह विकास समितियों के सदस्य को फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी संस्था भीलवाड़ा ब्लॉक बड़ी सादड़ी प्रशिक्षक रामेश्वर लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है

खेड़ी कला मुकुन पुरा सेमलिया, सरदारपुरा परबति आदि गांव में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखने का लिया निर्णय

खेड़ी कला मुकुन पुरा सेमलिया, सरदारपुरा परबति आदि गांव में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखने का लिया निर्णय

29 सितंबर

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

बड़ी सादड़ी राजस्व गाव के अंतर्गत खेड़ी कला खेड़ी खुर्द मुकुन पुरा सेमलिया परबती आदि गांव के चारागाह विकास समितियों के सदस्य को फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी संस्था भीलवाड़ा ब्लॉक बड़ी सादड़ी प्रशिक्षक रामेश्वर लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है

कि शामलात संसाधनों के संरक्षण व संवर्धन के बारे में जानकारी दी गई एवं प्रशिक्षण शिविर में समस्त ग्राम वासियों को समझाया गया एवं 2 अक्टूबर को ग्राम सभा के लिए संसाधनों की सुरक्षा एवं विकास के लिए आगामी प्रस्ताव का निर्णय लिया जायेगा जागरुक किया गया है चारागाह एवं जल को बचाने के लिए सभी समस्त ग्राम वासियों शपथ दिलाई गई है यह जानकारी रामेश्वर लाल मीणा ने दी