मानवता की मिशाल, बड़ीसादड़ी से उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में जाकर किया रक्तदान
बड़ी सादड़ी ग्राम पंचायत रति चंद जी का खेड़ा के स्थित गुंदलपुर गांव के परथे सिंह मीणा को उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है

मानवता की मिशाल, बड़ीसादड़ी से उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में जाकर किया रक्तदान
11 सितंबर
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी ग्राम पंचायत रति चंद जी का खेड़ा के स्थित गुंदलपुर गांव के परथे सिंह मीणा को उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है
परथे सिंह मीणा को ब्लड की कमी के कारण सुचना मिलते ही रति चंद जी का खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश सिंह मीणा के साथ कीटखेड़ा के नरेगा मेट मुकेश सिंह उदयपुर पहुंचे जहां उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में मैट साहब द्वारा रक्तदान किया गया परथेसिह मीण के परिवार सरपंच प्रतिनिधि मुकेश सिंह मीणा नरेगा मेट मुकेश सिंह का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया यह जानकारी सरपंच प्रतिनिधि मुकेश सिंह मीणा ने दी।