लगभग दो दर्जन बच्चों का जनेऊ संस्कार का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा ऋष्य श्रृंग वेद विद्यालय में दिनांक 31-08-2023 गुरुवार श्रावण मास की पूर्णिमा के शुभ पर्व पर विद्यालय के छात्रों का विधि विधान से यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया
लगभग दो दर्जन बच्चों का जनेऊ संस्कार का हुआ आयोजन
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
भीलवाड़ा ऋष्य श्रृंग वेद विद्यालय में दिनांक 31-08-2023 गुरुवार श्रावण मास की पूर्णिमा के शुभ पर्व पर विद्यालय के छात्रों का विधि विधान से यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया ।
मिली जानकारी अनुसार वस्त्र नगरी भीलवाड़ा जिले के शास्त्री नगर हर्निया महादेव रोड स्थित ऋष्य श्रृंग वेद विद्यालय के गुरुजी मनीष शर्मा और रामदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लगभग 60 दिन से यह विद्यालय संचालित है और यहां पर छोटे-छोटे बच्चे वेद शिक्षा के लिए तथा साथ ही राजकीय शिक्षा के ग्रहण करने के लिए आए हुए हैं लेकिन जब से इन्होंने एडमिशन लिया तब से ही देवशयनी ग्यारस लग गई थी तब से कोई मुहूर्त नहीं मिल रहा था उसी के चलते आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अगले दिन शुभ है यानी की 31/ 8 /2023 गुरुवार को शुभ मुहूर्त मिलने को लेकर यह जनेऊ धारण संस्कार का आयोजन रखा गया
क्योंकि इस संस्कार को पूर्ण किए बिना बच्चों को वेद शिक्षा नहीं दी जा सकती है उसी के चलते भले ही त्यौहार का समय था फिर भी समस्त बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर यह आयोजन रखा गया बहुत अच्छा शुभ मुहूर्त देखकर
जिसको लेकर प्रातः 4 बजे विद्यार्थियों को प्रायश्चित तथा दशविधि स्नान कराया गया ।
उसके पश्चात विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ भगवत् पूजन, हवन तथा यज्ञोपवीत धारण कराया गया ।
जब यह आयोजन संचालित किया जा रहा था गुरुजनों द्वारा तब यह छोटे-छोटे बच्चे भी गुरुजी के साथ-साथ कुछ-कुछ जगह अपनी तरफ से भी मंत्रोच्चार कर रहे थे वह भी बिना किसी पुस्तक के देखें जिसे देखकर सभी अभिभावक बड़े खुश लग रहे थे और साथ ही साथ समस्त गुरुजनों के द्वारा दी जाने वाली अल्प समय में इस अच्छी शिक्षा को लेकर समस्त अभिभावकों ने दिया तहे दिल से धन्यवाद समस्त गुरुजनों को
जब जनेवू धारण का संस्कार पूर्णतया संपन्न हो गया तो गुरुजनों द्वारा समस्त अभिभावकों को सात्विक भोजन कराया गया जिसे प्रकार सभी अभिभावक बड़े खुश लग रहे थे
और यह आयोजन क्योंकि मुहूर्त सुबह जल्दी होने के कारण सभी अभिभावकों को शाम को ही बुला लिया गया था एक दिन पहले और उनकी अच्छी व्यवस्था भी की गई थी रहने ,खाने, सोने और नहाने आदि की