चित्तौड़गढ़ में बढ़ती गर्मी और उमस से लोग परेशान : मानसून की बारिश पर लगा ब्रेक, एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना।

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
चित्तौड़गढ़ | बारिश पर ब्रेक लगने से चिलचिलाती गर्मी लोगों को अब परेशान कर रही
चित्तौड़गढ़ में मानसूनी बारिश पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। जिले में मौसम का मिजाज बदल चुका है। मानसून ने ब्रेक ले लिया है। बारिश का दौर जैसे थम सा गया है। इन दिनों में बारिश के कोई भी आसार नहीं है। शुष्क मौसम के कारण अब गर्मी और उमस लोगों को सताने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल एक हफ्ते तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। जिले में 21 अगस्त को बारिश हुई थी। इसके बाद एक बार फिर बारिश रुक गई। इससे पहले भी चित्तौड़गढ़ जिले में औसत से कम बरसात हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मानसून का दौर खत्म होने से पहले जिले में अच्छी बरसात हो। फिलहाल लोगों को चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार अब एक हफ्ते तक बारिश होने के कोई आसार नहीं है। तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चित्तौड़ शहर में दिन का तापमान 34 डिग्री और रात का तापमान 23 डिग्री तक पहुंच चुका है।
बारिश के आसार अब कम दिखाई दे रहा है। धूप का तेज भी बढ़ता जा रहा है। फसलों को नुकसान की संभावना
जिले में बारिश न होने के कारण नदियों और बांधों का जलस्तर घटने लगा है। वैसे भी इस बार औसत से कम बारिश के कारण सभी बांध सूखे है। मौसम अभी शुष्क बना हुआ है। जिले में इस साल कम बारिश होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आने वाले दिनों में रबी की बुवाई में किसानों को और परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि इसके कारण उत्पादन की गुणवत्ता में काफी असर पड़ेगा, जिसका नुकसान किसानों को भुगतना होगा।