ऋष्य श्रृंग वेद विद्यालय में बटुकों द्वारा आनंद के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार रात्रि में अमृतकाल मुहूर्त के अनुसार

वस्त्रनगरी भीलवाड़ा शास्त्री नगर हर्निया महादेव रोड स्थित ऋष्य श्रृंग वेद विद्यालय के बटूकों द्वारा  मनाया गया हर्षोल्लास के साथ रात्रि में मुहूर्त के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार

ऋषि श्रृंगी वेद विद्यालय में बटुकों द्वारा आनंद के साथ अमृतकाल उत्सव की रात को रक्षा मंत्रालय का त्योहार मनाया जाता है

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़ 

वस्त्रनगरी वेद शास्त्री शास्त्री नगर हरनिया महादेव रोड स्थित ऋषिश्रृंग विद्यालय के बटुकों द्वारा हर्षोलास के साथ रात्रि में श्री रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋष्य श्रृंग वेद विद्यालय के  के गुरुजी श्री  रामदेव शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन के महान पर्व उत्सव के दौरान एक लक्ष्मी रूपी कन्या के द्वारा समस्त बाटकों  के तिलक लगाकर राखी बांधकर मुंह मीठा करवा मनाया यह महान पर्व

इस दौरान सभी बच्चे अपने गुरुजी के साथ कंठस्थ मंत्रोचार द्वारा उद्बोधन करते हुए नजर आए

 

वहां मौजूद सभी अभिभावकों ने अंत में तालियां बजाकर बच्चों का हौसला अफजाई किया और साथ ही वहां मौजूद सभी गुरुजनों का तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि आपके द्वारा जो बच्चों को इतने अल्प समय में ज्ञान दिया गया है वह काबिले तारीफ है 

आपको बता दे दर्शकों की अभी मैच 50/60 दिन के लगभग ही हुए हैं वेद विद्यालय शुरू हुए

इस रक्षाबंधन के आयोजन के दौरान मौजूद रहे

गुरुजी श्री मनीष शर्मा 

गुरुजी श्री शर्मा शर्मा 

तथा सभी बटुकों के अभिभावक