लिकोडा गांव मेंचारभुजा मंदिर परिसर में हुईशनि महाराज की कथा का आयोजन हुआ

बड़ी सादड़ी ग्राम पंचायत बोर खेड़ा के स्थित लिंकोडा गाँव में समस्त ग्राम वासियों की और से शनि महाराज की कथा का आयोजन किया गया कथा वाचक हरीराम प्रजापत द्वारा कथा का आयोजन किया गांव व आस पास गांव के महिला व पुरुष ने शनिमहाराज कि कथा सुनने के लिए पहुंचें लिकोडा गांव के अध्यापक भंवर लाल मेधवाल ने जानकारी देते हुए बताया गया है

लिकोडा गांव मेंचारभुजा मंदिर परिसर में हुईशनि महाराज की कथा का आयोजन हुआ

लिकोडा गांव मेंचारभुजा मंदिर परिसर में हुईशनि महाराज की कथा का आयोजन हुआ

30अगस्त

रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा

बड़ी सादड़ी ग्राम पंचायत बोर खेड़ा के स्थित लिंकोडा गाँव में समस्त ग्राम वासियों की और से शनि महाराज की कथा का आयोजन किया गया कथा वाचक हरीराम प्रजापत द्वारा कथा का आयोजन किया गांव व आस पास गांव के महिला व पुरुष ने शनिमहाराज कि कथा सुनने के लिए पहुंचें लिकोडा गांव के अध्यापक भंवर लाल मेधवाल ने जानकारी देते हुए बताया गया है

कि लिकोडा गांव के समस्त ग्राम वासियों कि और से श्रावण महिनों समाप्त होने पर अगले दिन शनिमहाराज कथा का आयोजन किया गया भंवर लाल मेधवाल बताया गया है कि समस्त ग्राम वासियों द्वारा लिकोडा गांव जूलूस के साथ महिला द्वारा पूरे गांव में परिक्रमा लगाकर सुख समृद्धि की कामना की गई समस्त ग्राम वासियों कि और अच्छी बारिश के कामना की इन्द्र देव मनाने के लिए होम शांति कर पूजा अर्चना की

समस्त ग्राम वासियों कि और से बाहर आने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया यह जानकारी लिकोडा गांव अध्यापक भंवर लाल मेधवाल ने दी