उपराष्ट्रपति के यात्रा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन। प्रातः 10.25 बजे पहुचेंगे सैनिक स्कूल।

सैनिक स्कूल में हो चुका है हेलीपैड तैयार दिनभर सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा लिया गया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा।

उपराष्ट्रपति के यात्रा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन।

प्रातः 10.25 बजे पहुचेंगे सैनिक स्कूल।

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़ 

सैनिक स्कूल में हो चुका है हेलीपैड तैयार दिनभर सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा लिया गया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा।


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के चित्तौड़गढ़ दौरें को ध्यान में रखते हुए सेना का हेलीकाप्टर आसमान में उड़ता दिखाई दिया तो वहीं धनखड़ के हेलिकॉप्टर लेंडिंग के लिए सैनिक स्कूल में हेलीपैड तैयार कर लिया गया है तो वहीं दूसरी ओर सेना के हेलिकॉप्टर ने चित्तौड़गढ़ शहर के चारों ओर चक्कर लगाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं डॉक्टर श्रीमती सुधेश धनकड़ के मंगलवार को प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है। अब उप राष्ट्रपति 22 अगस्त मंगलवार को प्रातः 09.50 बजे डबोक (उदयपुर) हवाई अड्डे से विशेष हेलीकॉपटर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10.25 बजे सैनिक स्कूल, चितौड़गढ़ पहुंचेंगे। 

हेलीपेड पर स्वागत एवं परिचय प्राप्त कर प्रातः 10.30 बजे कार द्वारा सैनिक स्कूल में आयोजित समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। तत्पश्चात् प्रातः 10.40 बजे से अपरान्ह 12.10 बजे तक सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात् अपरान्ह 12.10 बजे राजकीय कार से प्रस्थान कर 12.20 बजे चितौड़गढ़ हेलीपैड पर पहुचेंगे। अपरान्ह 12.20 से 12.30 बजे तक फेयरवेल के पश्चात् अपरान्ह 12.30 बजे विशेष हेलीकॉपटर द्वारा उदयपुर टाईगर हिल्स हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे।