बेडच नदी में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की हुई शिनाख्त धनेत कला गांव का है निवासी
बेडच नदी में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की हुई शिनाख्त धनेत कला गांव का है निवासी
बेड़च नदी में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की हुई शिनाख्त, धनेतकलां गांव का निवासी
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 31अगस्त शाम को राम रखी होटल के पास बैडच नदी पुलिया के नीचे से सिविल डिफेंस टीम के गोताखोरों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव निकाला था जिसको कोतवाली पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया गया अज्ञात व्यक्ति का हाथ पर धीरज नाम लिखा हुआ था और मृतक का शरीर भी फूल गया था पानी की वजह से दो-तीन दिन पुराना लग रहा था
कोतवाली पुलिस द्वारा शिनाख्तगी के कई प्रयास किया गया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी अज्ञात मृतक व्यक्ति के फोटो वायरल किया गया तो आज दिनांक 1 सितंबर को चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेत कला निवासी होना पाया गया
धीरज पिता कैलाश नगारची के रूप पहचान सूचना पर परिवार जन पहुंचे मोर्चरी तथा पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि धीरज जोकि पेंटर का कार्य करता है वह दो-तीन दिन पूर्व बस्सी गया था अपने काम के सिलसिले में वापस नहीं लौटा तो परिवार जन कर रहे थे तलाश आसपास रिश्तेदारों में कर रहे थे पूछताछ और यह भी अंदेशा लगा रहे थे कि हो सकता है अपने काम के सिलसिले में वही रुक गया हो क्योंकि उसका फोन भी बंद आ रहा था लेकिन जब व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर फोटो देखा तो परिवार जनों ने की पहचान और पहुंचे जिला चिकित्सालय
बॉडी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दी जाएगी