मातृकुंडिया से 15वीं कावड़ यात्रा हुई शुरू: 30 किलोमीटर की यात्रा विजयेश्वर महादेव पर होगी संपन्न, शिवालयों में करेंगे जलाभिषेक

मातृकुंडिया से 15वीं कावड़ यात्रा हुई शुरू: 30  किलोमीटर की यात्रा विजयेश्वर महादेव पर होगी  संपन्न, शिवालयों में करेंगे जलाभिषेक
मातृकुंडिया से 15वीं कावड़ यात्रा हुई शुरू: 30  किलोमीटर की यात्रा विजयेश्वर महादेव पर होगी  संपन्न, शिवालयों में करेंगे जलाभिषेक

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

कपासन में स्थानीय श्री अमरनाथ कावड़ यात्रा संघ ने रविवार को मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुण्डियां से जलाभिषेक कर जल लेकर 15वीं कावड़ यात्रा शुरू की। 30 किलोमीटर की दूरी तय कर कावड़ यात्रा शाम 5 बजे कस्बे की सब जेल स्थित विजयेश्वर महादेव महादेवालय पहुंचकर संपन्न होगी।

अमरनाथ कावड़ यात्रा संघ के पंच केलाशी महेश पलोड़ ने बताया कि आज सुबह बड़ी संख्या में कावड़िए मेवाड़ के हरिद्वार तीर्थ स्थल श्री मातृकुंडिया पहुंचे। जहां कावड़ियों ने पवित्र कुंड पर पूजा अर्चना की और कलशों में जल लिया। वहां भगवान श्री मंगलेश्वर महादेव का जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना की कर कावड़ यात्रा शुरू की । कावड़ियों ने हर हर महादेव, जय भोले आदि नारे लगाते हुए और ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए यात्रा शुरू की। कावड़ यात्रा मातृकुंडिया से शुरू होकर गांव नयाखेड़ा, डिंडोली, बाबरियाखेड़ा, बामनीया चोराया, भूपालखेड़ा से कस्बे के राज राजेश्वर तालाब की पाल सरोवर हनुमान जी, कस्बे के सदर बाजार, पांच बती चोराया स्टेशन मार्ग पुलिस , थाना मुख्य राज्य मार्ग, पिपलेश्वर महादेव जी, , न्यायालय परिसर स्थित न्यायेश्वर महादेव जी होते हुए सब जेल स्थित विजयेश्वर महादेव महादेवालय पर शाम लगभग 5 बजे पहुंचेगी।

तीर्थ स्थल मातृकुंडिया से लेकर पूरे कावड़ यात्रा के दौरान मार्ग में आने वाले सभी शिवालयों पर कावड़िए जलाभिषेक और पूजा अर्चना करते हुए आएंगे। इसके बाद विजयेश्वर महादेव महादेवालय में जलाभिषेक और पूजा अर्चना के साथ

कावड़ यात्रा संपन्न होगी ।

ये रहे मौजूद

इस दौरान शोभा लाल जाट मेवदा, बादशाह सिंह, भगवती लाल सोमानी, भवानी शंकर जीनगर, सुनील सोनी, पिंटू सोनी, आशीष चंडालिया, नंद किशोर गर्ग, लकी गर्ग, ओमप्रकाश बारेगामा, गहरी लाल तेली, शिवम झंवर, राजेश बारेगामा, रोहित बारेगामा, राहुल सोनी, देवी लाल माली, चैन सिंह राजपूत, गौरव परमार, पुष्पेंद्र सोनी, राम लाल अहीर, राम लाल अहिर मुंगाना , युवराज सिंह, महावीर वैष्णव, बालु दास, युवराज जाट स्नेहलता मंडोरा, अंजू पलोड़ आदि यात्रा में शामिल हैं।