रुपपुरा विधालय में पौधारोपण किया पर्यावरण का संदेश
बड़ी सादड़ी ग्राम पंचायत अमीरामा के स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुपपुरा विधालय में पौधारोपण किया गया जिसने बिलपत्र, जामुन, फाइकस के पोधे लगाए प्रधानाध्यापक जगन्नाथ सिंह रावत के द्वारा बताया गया
रुपपुरा विधालय में पौधारोपण किया पर्यावरण का संदेश
19 अगस्त
रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी ग्राम पंचायत अमीरामा के स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रुपपुरा विधालय में पौधारोपण किया गया जिसने बिलपत्र, जामुन, फाइकस के पोधे लगाए प्रधानाध्यापक जगन्नाथ सिंह रावत के द्वारा बताया गया
कि छात्राध्यापको की और से विद्यालय में पौधारोपण किया गया प्रधानाध्यापक जगन्नाथ सिंह रावत ने कहा कि पेड़ पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी हैं छात्राध्यापक कमल कुमार रेगर ने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है की इस प्रकृति को खुबसूरत बनाए रखने में अपना योगदान दे उन्होंने सभी विधार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की
इस दौरान छात्राध्यापक शम्भु लाल मेघवाल,दिनेश मेधवाल , व विद्यालय में कार्यरत अध्यापक देवेंद्र मेघवाल राजेश जैन राजेंद्र सिंह शक्तावत ने एवं कुक कम हेल्पर रतन सिंह मीणा एवं आदि मोजूद थे यह जानकारी छात्राध्यापक बड़ी सादड़ी कमल कुमार रेगर ने दी