बजरी विवाद फायरिंग में गंभीर घायल पुष्कर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम,

चित्तौड़गढ़ गत 18 जुलाई को हुआ था बजरी रॉयल्टी को लेकर नाकाकर्मियों और कुछ लोगो में विवाद, जिसके बाद चली थी बारह बोर से गोली, घटना में हुए थे 4 लोग घायल, एक गंभीर घायल पुष्कर गुर्जर को किया था उदयपुर रेफर जहां से चिकित्सकों ने किया था अहमदाबाद रेफर ,

बजरी विवाद फायरिंग में गंभीर घायल पुष्कर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम,

बजरी विवाद फायरिंग में गंभीर घायल पुष्कर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम,

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ गत 18 जुलाई को हुआ था बजरी रॉयल्टी को लेकर नाकाकर्मियों और कुछ लोगो में विवाद, जिसके बाद चली थी बारह बोर से गोली, घटना में हुए थे 4 लोग घायल, एक गंभीर घायल पुष्कर गुर्जर को किया था उदयपुर रेफर जहां से चिकित्सकों ने किया था अहमदाबाद रेफर ,

8 दिनों के इलाज के बाद आज तोड़ा दम,

गुर्जर समाज में फिर आक्रोश,

हालांकि सदर थाना पुलिस पूरे फायरिंग मामले लिप्त 7 अरोपितो को कर चुकी है गिरफ्तार।