नवनियुक्त जार जिला अध्यक्ष का निम्बाहेडा मे किया भव्य स्वागत
सभी पत्रकार साथीयों के हितो का सम्मान ही मेरी पहली प्राथमिकता:जिलाध्यक्ष अग्रवाल। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार इकाई निंबाहेड़ा द्वारा नवनियुक्त जार के जिलाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल का सम्मान व अभिनंदन समारोह जार के प्रदेश सचिव लोकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

नवनियुक्त जार जिला अध्यक्ष का निम्बाहेडा मे किया भव्य स्वागत
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
सभी पत्रकार साथीयों के हितो का सम्मान ही मेरी पहली प्राथमिकता:जिलाध्यक्ष अग्रवाल।
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार इकाई निंबाहेड़ा द्वारा नवनियुक्त जार के जिलाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल का सम्मान व अभिनंदन समारोह जार के प्रदेश सचिव लोकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि निंबाहेड़ा के उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया व विशिष्ट अतिथि पुलिस उपअधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर नमन कर किया गया।
स्वागत उद्बोधन निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष दिलीप बक्षी द्वारा देते हुऐ सभी अतिथियों और विभिन्न संस्थाओें के प्रतिनिधियों व जार के सदस्यों का स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम के सभी अतिथियों का उपरना ओढा कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जिस भरोसे से मुझे यह दायित्व सोंपा है में आपके सहयोग से उसको पुरा करने का तन मन धन से पुरा प्रयास करूंगा साथ ही विगत वर्षाे से संगठन में विश्वव्यापी बिमारी ‘‘कारोना’’ के बाद से जो शिथिलता आई हे उसमें आप सभी के सहयोग से पुनः उर्जा का संचार करूंगा संगठन की मजबुती आपके सकारात्मक सहयोग के बिना कतई सम्भव नही है, में अकेला कुछ नही कर सकता संगठन की मजबुती के लिये आपको भी कंधे से कन्धा मिला कर मेरे साथ चलना होगा आपके सकारात्मक सुझाव संगठन की मजबुती मे उर्जा का संचार करेगें, उन्होने प्रशासनिक अधिकारियों से भी पत्रकारों को उचित सहयोग समय समय पर देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि बेनीप्रसाद मीणा ने कहा कि पत्रकार हमारी आखें है और वही हमें हमारी कमिया निर्भिकता से बताने की ताकत रखते है हम उनकी लेखनी के आभारी है जो हमें गलत करने से रोकते है।
मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी ने कहा कि लोकतन्त्र के चार स्थम्भ मे से एक स्थम्ब पत्रकारिता है। जिसके बिना लोकतन्त्र भी अधुरा है पत्रकार चाहे वह प्रिन्ट मिडिया हो सोशल मिडिया हो या अन्य किसी जरिये से अपनी बात लिखता हे तो उस पर प्रशासन तुरंत संज्ञान लेता है साथ ही कई ऐसी बाते है जो किसी वजह से प्रशासन तक नही पहुंच पाती है पर मिडिया के जरिये हमें जानकारी मिलती है और समाधान हो जाता हेे। उन्होने मिडिया जगत से आग्रह किया कि वह विभिन्न क्षेत्रो में अपनी योग्यता के बल पर उच्च मुकाम हासिल करने वाले प्रतिभावान बालक बालिकाओं को कॉलम व विडियो के माध्यम से प्रकाशित व प्रचारित करे जिससे अन्य को भी उचित प्रेरणा मिल सके।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रदेश सचिव लोकेश शर्मा ने जार की गतिविधियों के बारे में उचित जानकारी देते हुए संगठन की मजबुती पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन रजनीश गोठवाल द्वारा किया गया वहीं आभार धन्यवाद एसएस बक्षी द्वारा प्रकट किया।
इस अवसर पर विश्वहिन्दू परिषद, मेवाड प्रेस क्लब, जेन सोशल ग्रुप ,युवा कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि, लायन्स क्लब,गोपाल कृष्ण गोशाल कल्प वृक्षधाम अनोप पुरा कनेरा, सहित जार एवं मेवाड प्रेस क्लब के सदस्यो द्वारा नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अग्रवाल का उपरना ओढा कर स्वागत अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर विनोद नागोरी, नरेन्द्र धूत, बिहारीलाल सोलंकी, राकेश पहाड़िया,नुसरत खान, पुष्करलाल शर्मा, मदननाथ सोनगरा, अमित खंडेलवाल, रजनीश आमेटा, राजेन्द्र मोगरा, सुरेश कुदाल, प्रेमसिंह झाला, तुरूणदत्त, विजय आगार, भरत पालिवाल असलम खान आदी उपस्थित थे।