चित्तौड़गढ़ जिले के 4 उपखण्ड में शुक्रवार को आयोजित होगें गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर
शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ जिले में अन्तिम चरण में 4-उपखण्ड चित्तौड़गढ, बड़ीसादड़ी, राशमी एवं रावतभाटा में शुक्रवार 30 जून को एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगें।

चित्तौड़गढ़ जिले के 4 उपखण्ड में शुक्रवार को आयोजित होगें गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ 29 जून 2023...
शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ जिले में अन्तिम चरण में 4-उपखण्ड चित्तौड़गढ, बड़ीसादड़ी, राशमी एवं रावतभाटा में शुक्रवार 30 जून को एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगें।
चित्तोंडगढ़ जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप नेभनानी एवं जिला सह संयोजक महेश धूत ने बताया कि जिले के 11 ही उपखंड में शिविर आयोजन की कड़ी में 12 जून को प्रथम शिविर निम्बाहेड़ा में सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया था, तद्पश्चात बेंगू एवं कपासन में आयोजित हुए थे,इन शिविरों को राज्यमन्त्री डॉ. शंकर यादव एवं शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष कुमार शर्मा ने संबोधित किया था।
शिविर आयोजन की निरन्तता के क्रम में भोपालसागर में राज्यमन्त्री डॉ. शंकर यादव के मुख्य आतिथ्य में गंगरार में प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह राणावत तथा भदेसर में राज्यमन्त्री पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में एवं डूंगला में पूर्व विधायक श्री प्रकाश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में शिविर आयोजित किए गए।
नेभनानी एवं धूत ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर शिविर आयोजन के अन्तिम चरण में 30 जून शुक्रवार को चित्तौड़गढ, बड़ीसादड़ी, राशमी एवं बेंगू में एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर लगेंगे।