एक साथ सजदे में झुके हजारों सिर, अंजुमन ईस्लाम कमेटी के तत्वाधान में अदा की गई ईदुल अजहा की सामूहिक नमाज़, मांगी देश में अमन चैन खुशहाली की दुवा
निम्बाहेड़ा 29 जून। *अंजुमने ईस्लाम कमेटी* के तत्वाधान में गुरूवार को ईदुल अजहा की सामूहिक नमाज़ अकीदत के साथ अदा की गई एवं ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज में खुशियों का आलम देखने को मिला, ईदगाहो में सुबह नमाज के वक्त ईद की रौनक और खुशी हर चेहरे पर झलक रही थी, ईद की मुख्य सामूहिक नमाज़ उदयपुर मार्ग स्थित ईदगाह में सुबह 7.30 बजे और बस स्टैंड के समीप स्थित बाग वाली मस्जिद में सुबह 8 बजे अदा की गई।

एक साथ सजदे में झुके हजारों सिर, अंजुमन ईस्लाम कमेटी के तत्वाधान में अदा की गई ईदुल अजहा की सामूहिक नमाज़, मांगी देश में अमन चैन खुशहाली की दुवा
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
निम्बाहेड़ा 29 जून। *अंजुमने ईस्लाम कमेटी* के तत्वाधान में गुरूवार को ईदुल अजहा की सामूहिक नमाज़ अकीदत के साथ अदा की गई एवं ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज में खुशियों का आलम देखने को मिला, ईदगाहो में सुबह नमाज के वक्त ईद की रौनक और खुशी हर चेहरे पर झलक रही थी, ईद की मुख्य सामूहिक नमाज़ उदयपुर मार्ग स्थित ईदगाह में सुबह 7.30 बजे और बस स्टैंड के समीप स्थित बाग वाली मस्जिद में सुबह 8 बजे अदा की गई।
*ईदगाह पर शहर काज़ी हाजी आबिद हुसैन* एवं *बाग वाली मस्जिद में ईमाम जिशान* ने ईद की नमाज़ अदा कराई। नमाज़ के बाद समाजजनों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज़ अदायगी से पूर्व *अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदर शोएब खान लाला* की और से नायब सदर हाजी ख्वाजा हुसैन और निम्बाहेड़ा ओकाफ़ कमेटी के सदर मो. सलीम चाचा ने शहर काज़ी हाजी आबिद हुसैन की दस्तारबंदी कर गुलपोशी की। समाजजनों ने ईद की नमाज़ अदा कर देश में अमन चैन खुशहाली की दुआ मांगी। ईद के मौके पर सुबह से ही मेहमानो का आना जाना लगा रहा। *अंजुमन सदर शोएब खान लाला* ने सभी क्षेत्रवासियों को ईदुल अजहा की तहे दिल से मुबारकबाद देते हुए कहा की ईद के दिन सभी को सारे गीले शिक्वे भुलाकर ईद का त्यौहार एक साथ मिलजुल कर आपसी भाईचारे और शांति सौहार्द से मनाना चाहिए। साथ ही इस मौके पर *राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री* एवं *क्षेत्रीय विधायक उदयलाल आंजना* ने समाजजनों को ईदुल अजहा की मुबारकबाद दी। साथ ही युवा उद्योगपति पूरण आंजना नगर पालिकाध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, उपाध्यक्ष परवेज अहमद शिब्बी, ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष संपतलाल धाकड़, पार्षद रविप्रकाश सोनी, मनोज पारख आदि सहित सभी कांग्रेसजनों ने ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ईद की नमाज़ के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत ईदगाह के बाहर प्रशासनिक अमला तैनात रहा। उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, पुलिस उपाधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा, कोतवाली थानाधिकारी फूलचंद टेलर आदि मय पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।_