*आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. चंद्रशेखर आजाद को Z+ सुरक्षा देने तथा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा घटना की न्यायिक /सीबीआई जाँच की मांग।*

रिपोर्टर

प्रकाश सोलंकी पीपलवास

चित्तौड़गढ़।जैसा आपको विदित है कि उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जान लेवा हमला हुआ है। वह दिल्ली से अपने घर सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे जा रहे थे। हरियाणा नंबर की कार से आये हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4-5 राउंड फायरिंग की। गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गयी। फायरिंग में उनकी कार के शीशे भी टूट गये हैं। CCTV फुटेज में गाड़ी का नंबर IHR-70D-0278 दिख रहा है चंद्रशेखर आजाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है। एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी पर हुआ हमला एक बड़ी साजिश है। देश भर में दलित-आदिवासी, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न के वे रक मात्र मुखर आवाज़ बन चुके हैं। इसलिए विरोधी उनकी जान लेने पर उतारू हैं। उनका जीवन बहुजन समाज की धरोहर बन चुका है और वे संपूर्ण देश में गरीबों मजलूमों की एकमात्र आवाज हैं।
ऐसे में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) उनके जीवन की रक्षा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चंद्रशेखर आजाद जी पर हुए हमले के विरोध में पार्टी संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता संविधान के रक्षक के रूप में शांतिपूर्ण तरीके से स्थानीय प्रशासन को आज दिनांक 29.06.2023 को अपराह्न 12:00 बजे प्रदेश के सभी जिला एवम् तहसील मुख्यालयों (जिला कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार कार्यालय या उनके निवास या स्थानीय पुलिस थाने पर आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. चंद्रशेखर आजाद को Z+ सुरक्षा देने और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा घटना की न्यायिक / सीवीआई जाँच की मांग ।