मृत्यु भोज करना-- जो जिवित है उन्हे भी मोत के घाट उतारना है--- ओजस्वी 

अपने परिजन मां , पिता, भाई ,पत्नि , बेटे की मृत्यु हो जाने पर भी जीमण करके खिलाना, भारी मात्रा में जीमण करके खिलाना ,ये कुप्रथा हमारे माथे पर कलंक है------ जिलाध्यक्ष--ओजस्वी

मृत्यु भोज करना-- जो जिवित है उन्हे भी मोत के घाट उतारना है--- ओजस्वी 

मृत्यु भोज करना-- जो जिवित है उन्हे भी मोत के घाट उतारना है--- ओजस्वी 

संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

अपने परिजन मां , पिता, भाई ,पत्नि , बेटे की मृत्यु हो जाने पर भी जीमण करके खिलाना, भारी मात्रा में जीमण करके खिलाना ,ये कुप्रथा हमारे माथे पर कलंक है------ जिलाध्यक्ष--ओजस्वी

समाज सुधारकर मृत्यु भोज रोकथाम की पलह में अपनी हिस्सेदारी से साथ आऐं----

25 जून को जोधपुर मे आयोजीत कार्यक्रम मे समाज सुधारक अवश्य समय से पुर्व भाग लेना फरमाऐ---

चितोडगढ 24 जून

अपने घर में अपने किसी परिजन बैटा, बेटी, भाई, पिता, मां, पति, पत्नि आदि के निधन पर भी मृत्यु भोज करके, गॅगोज करके भारी मात्रा में जीमण करके, चाहे मकान जमीन बेचना पडे, गिरवी रखना पडे, कर्ज में दबकर जीवन राख हो जाऐ, फिर भी मृत्यु भोज ,गॅगोज रूपी, मानव जीवन नाशक परम्परा को ढोने से शिक्षित कहलाने वाले लोग तक बाज नही आ रहै है। राजस्थान मृत्यु भोज निवारण अधिनियम 1960 भी बना हूआ हे किन्तु कानून की पालना कराने वाले जिन जिन की जिम्मेदारी है वही इसकी पालना नही करने से अपने पद से बर्खास्त होकर , सजा हो सकती है। ऐसे जिम्मेदार तक इस कुप्रथा को बढ चढकर कर किये जा रहे है।

मृत्यु भोज, गॅगोज करना कानूनी अपराध है, ये जानकर भी समाज के जिम्मेदार लोग इसके प्रति लापरवाह है तथा ये प्रथा इसीलिए आज तक पुरी तरह से बंद नही हो पाई है।

इसके रोकथाम के लिए, राजस्थान में जागरुक समाजसुधारक भी है किन्तु उचित प्लेटफार्म नही मिल पाने से, अपना अपमान, तथा खाप पंचायते कही कुछ जुर्माना नही कर दे, जाति से बाहर नही कर दे इस डर से, हिम्मत करके भी हिम्मत को बीच में छोडते जा रहे है।

अब राजस्थान में एक बहूत बडी मुहिम , हाथ में ली जाकर, सभी समाज सुधारको से इस कुप्रथा को पुरी तरह से बॅद करने कराने में अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभाने के लिए आगे आने का आह्वान किया गया हे।

वास्तविक समाज सुधारक इसके लिए अवश्य आगे आऐ।

मदन सालवी ओजस्वी 

जिलाध्यक्ष 

भारतीय दलित साहित्य अकादमी

चितोडगढ राजस्थान 

24-6-2023

चितोडगढ