सहकारिता मंत्री आंजना ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में आयोजित भगवान शालगराम जी एवं माता तुलसी विवाह कार्यक्रम में हुए सम्मिलित
निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को समीपवर्ती ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में डांगी पटेल समाज द्वारा आषाढ़ शुक्ला पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित भगवान शालगराम जी एवं माता तुलसी विवाह में पहुचकर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लिया। मंत्री आंजना के विवाह स्थल पहुचने पर डांगी पटेल समाजजनों एवं ग्रामवासियों ने आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया तदपश्चात समस्त डांगी पटेल समाज एवं ग्रामवासियों की मौजूदगी में मंत्री आंजना ने भगवान शालगराम जी प्रतिमा को गांव में भ्रमण करवाया।

सहकारिता मंत्री आंजना ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में आयोजित भगवान शालगराम जी एवं माता तुलसी विवाह कार्यक्रम में हुए सम्मिलित
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को समीपवर्ती ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में डांगी पटेल समाज द्वारा आषाढ़ शुक्ला पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित भगवान शालगराम जी एवं माता तुलसी विवाह में पहुचकर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लिया। मंत्री आंजना के विवाह स्थल पहुचने पर डांगी पटेल समाजजनों एवं ग्रामवासियों ने आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया तदपश्चात समस्त डांगी पटेल समाज एवं ग्रामवासियों की मौजूदगी में मंत्री आंजना ने भगवान शालगराम जी प्रतिमा को गांव में भ्रमण करवाया।
इस अवसर पर उपसरपंच शंभूलाल कुमावत, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, हरिराम डांगी, तुलसीराम डांगी, नारायण लाल डांगी, हेमराज डांगी, प्यार चंद डांगी, शांतिलाल डांगी, नंदलाल डांगी, प्रभु लाल डांगी, माधव लाल डांगी, सुरेश डांगी, सुरेश डांगी, भेरूलाल डांगी, हेमराज डांगी, देवीलाल डांगी, बाबूलाल डांगी, पृथ्वीराज डांगी, नंदलाल डांगी बद्रीलाल डांगी, सुरेश डांगी, कन्हैयालाल धाकड, सूखीलाल धाकड़, भरत धाकड, मचन धाकड, शांतिलाल डांगी, रतनलाल डांगी, पारस दास डांगी, रामेश्वर लाल डांगी, रामेश्वर लाल डांगी, उदयलाल धाकड़, इंद्रमल धाकड, मुकेश डांगी, रणजीत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।