खेड़ा सालवी समाज का सोलवा चुनाव संपन्न। अध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल सालवी 84 मत से प्राप्त विजय ....

बड़ी सादड़ी को बाबा रामदेव मन्दिर आतरपुरा चौखला  बड़ीसादड़ी पर समाज के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न किया गया। मतदान के लिये 198 सदस्यों की वोटर लीस्ट बनाई गई। अध्यक्ष पद उम्मीदवार फार्म के साथ 2100 रुपये निर्णायक सीमति को जमा कराए

खेड़ा सालवी समाज का सोलवा चुनाव संपन्न।  अध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल सालवी 84 मत से प्राप्त विजय ....

खेड़ा सालवी समाज का सोलवा चुनाव संपन्न।

अध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल सालवी 84 मत से प्राप्त विजय ....

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा 

8जून

बड़ी सादड़ी को बाबा रामदेव मन्दिर आतरपुरा चौखला

 बड़ीसादड़ी पर समाज के अध्यक्ष का चुनाव संपन्न किया गया।

मतदान के लिये 198 सदस्यों की वोटर लीस्ट बनाई गई।

अध्यक्ष पद उम्मीदवार फार्म के साथ 2100 रुपये निर्णायक समिति को जमा करवाये गए।

चुनाव निष्पक्ष सम्पन्न करवाने के लिए समाज पंचों द्वारा चुनाव समिति का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमे जगन्नाथ लाल सालवी बड़ीसादड़ी, रामेश्वर लाल सालवी दलपुरा, कालू लाल सालवी

बड़ीसादड़ी, मोहन लाल सालवी किरतपुरा, भागीरथ लाल सालवी बाघेलो का खेड़ा उपस्थित थे। 

अध्यक्ष पद पर सालवी समाज के लोकप्रिय नेता अंबावली निवासी प्रधानाध्यापक श्री कन्हैया लाल सालवी (नोगाया) 84 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए, रमेश नोगया को 38 मत प्राप्त हुए, उदय लाल कतिरिया को 08 मत प्राप्त हुए। समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को समाज के वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति मे समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई।

ज्ञात रहे कि कन्हैया लाल सालवी लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए है व समाज के हितों के लिए अनेक वर्षों से अनवरत लगे हुए है।

समाज के गणमान्य लोगों नें नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित की।

अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल सालवी ने कहा कि वे समाज के लिए हितो के लिए सैदव तत्पर रहेंगे। समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि नई कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा।