कन्हैया लाल सालवी हूऐ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित  बोले समाज हित में सदैव रहूंगा तत्पर---- अध्यक्ष सालवी 

बडी सादडी 8जून , बाबा रामदेव मन्दिर आतरपुरा चौखला बड़ीसादड़ी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन प्रकिया के तहत कन्हैया लाल सालवी निर्वाचित हूऐ। मतदान के लिये 198 सदस्यों की वोटर लीस्ट बनाई गई।

कन्हैया लाल सालवी हूऐ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित 

बोले समाज हित में सदैव रहूंगा तत्पर---- अध्यक्ष सालवी 

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

बडी सादडी 8जून , बाबा रामदेव मन्दिर आतरपुरा चौखला बड़ीसादड़ी के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन प्रकिया के तहत कन्हैया लाल सालवी निर्वाचित हूऐ।

मतदान के लिये 198 सदस्यों की वोटर लीस्ट बनाई गई।

चुनाव निष्पक्ष सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव समिति का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमे जगन्नाथ लाल सालवी बड़ीसादड़ी, रामेश्वर लाल सालवी दलपुरा, कालू लाल सालवी

बड़ीसादड़ी, मोहन लाल सालवी किरतपुरा, भागीरथ लाल सालवी बाघेलो का खेड़ा उपस्थित थे। 

इस दोरान बडी संख्या में समाज से पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

अध्यक्ष पद पर सालवी समाज से

 अंबावली निवासी प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल सालवी (नोगाया) 84 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। रमेश नोगया निवासी बड़ी सादड़ी , उदय लाल कतिरिया निवासी किरतपुरा ने भी निर्वाचन में भाग लिया । 

 नवनिर्वाचित अध्यक्ष को समाज के वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति मे समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई।

 कन्हैया लाल सालवी लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए है व समाज के हितों के लिए अनेक वर्षों से अनवरत लगे हुए है।

सेवाभावी, मधुर व्यवहार के धनी कन्हैया लाल सालवी के दूसरी बार फिर से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी चितोडगढ के जिलाध्यक्ष तथा अम्बेडकर वादी जन क्रान्ति मॅच राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता , स्वतंत्र लेखक मदन सालवी ओजस्वी एवॅ पुरी टीम द्वारा बधाई व शुभकामनाऐ प्रेसित की। साथ ही अनेको गणमान्य जन, आदि के द्वारा भी बधाई दी जा रही है।

अध्यक्ष पद पर फिर से निर्वाचित होने के बाद अपने पहले सॅदेश में अध्यक्ष सालवी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हूऐ बताया कि

वे सदेव ही समाज के हित में , समाज के विकास में अपना पुरा योगदान देते रहेगें। नई कार्यकारणी का गठन भी शीघ्र करने की घोषणा भी की है।