क्षेत्र के चमत्कारी कोटेश्वर महादेव मंदिर पर हुई बैठक दानपात्र खोलने पर मिले ₹18535

बड़ी सादड़ी / आज निर्जला ग्यारस के अवसर पर बड़ी सादड़ी क्षेत्र के करजू चौराहा से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित प्राचीनतम भगवान कोटेश्वर महादेव का चमत्कारी मंदिर स्थित है मंदिर पर सभी ग्राम वासियों ने मिलकर बैठक रखी गई ।

क्षेत्र के चमत्कारी कोटेश्वर महादेव मंदिर पर हुई बैठक दानपात्र खोलने पर मिले ₹18535

क्षेत्र के चमत्कारी कोटेश्वर महादेव मंदिर पर हुई बैठक दानपात्र खोलने पर मिले ₹18535

राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा

बड़ी सादड़ी / आज निर्जला ग्यारस के अवसर पर बड़ी सादड़ी क्षेत्र के करजू चौराहा से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित प्राचीनतम भगवान कोटेश्वर महादेव का चमत्कारी मंदिर स्थित है मंदिर पर सभी ग्राम वासियों ने मिलकर बैठक रखी गई ।

बैठक में कोटेश्वर महादेव मंदिर की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर बल दिया गया बैठक के दौरान मंदिर विकास में समिति की भूमिका पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसमें ग्रामीणों ने आपस में सलाह कर मंदिर की सुविधाए सुनिश्चित की चर्चा के बाद मंदिर का दानपात्र खोला गया सदस्यों द्वारा दानपात्र में रखी राशि की गिनती करने पर कुल राशि 18535 रुपए है । सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि इस राशि का सदुपयोग किया जाएगा और मंदिर के और विकास के बारे में विचार कर सही कदम उठाया जाएगा l