राहत शिविर में अनुपस्थित रहने पर कियोस्क धारक की आईडी आगामी 7 दिन तक के लिए निलंबित
बड़ी सादड़ी क्षेत्र केवलपुरा में आयोजित महंगाई राहत शिविर में अनुपस्थित रहने पर उपखंड अधिकारी बिंदु बाला राजावत ने कियोस्क धारक बंशीलाल की आईडी आगामी 7 दिन, के लिए निलंबित कर दीं उपखंड अधिकारी द्वारा निरक्षण करने के दौरान बंशीलाल शिविर स्थल पर मोजूद नहीं होना तथा बार बार टेलीफोन करने पर भी बंशीलाल ने फोन नहीं उठाया जिसके पश्चात आगामी 7 दिन, केलिए आईडी निलंबित कर दीं

राहत शिविर में अनुपस्थित रहने पर कियोस्क धारक की आईडी आगामी 7 दिन तक के लिए निलंबित
पत्रकार.रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा/ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
बड़ी सादड़ी क्षेत्र केवलपुरा में आयोजित महंगाई राहत शिविर में अनुपस्थित रहने पर उपखंड अधिकारी बिंदु बाला राजावत ने कियोस्क धारक बंशीलाल की आईडी आगामी 7 दिन, के लिए निलंबित कर दीं उपखंड अधिकारी द्वारा निरक्षण करने के दौरान बंशीलाल शिविर स्थल पर मोजूद नहीं होना तथा बार बार टेलीफोन करने पर भी बंशीलाल ने फोन नहीं उठाया जिसके पश्चात आगामी 7 दिन, केलिए आईडी निलंबित कर दीं