फिर हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन के घटिया निर्माण की पोल खुली

फिर हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन के घटिया निर्माण की पोल खुली ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़ आज गणेशपुरा के अन्दर गाँव में जाने के मार्ग पर हुआ हादसा सुबह 7:15 पर 70-80 फिट दीवार गिर गई,आज सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण पास ही सरकारी स्कूल के बच्चों के स्कूल के समय था लेकिन छुट्टी होने से हादसा टल गया जिला प्रशासन ध्यान देवें।