इस्कॉन मंदिर के फाउंडर ट्रस्टी अमेरिका के संत श्री अभीराम जी ने किये मुंगाना धाम के दर्शन व मेवाड़ महामंडलेश्वर स्वामी श्री चेतन दास बावजी से मिले
निहाल दैनिक समाचार पत्र
कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट
इस्कॉन मंदिर के फाउंडर ट्रस्टी अमेरिका निवासी अपने धर्म से सनातनी हिंदू धर्म के संत श्री गुरुदेव अभीराम जी और साथ में शास्त्री जी नवल किशोर जी
व 40 साल से लंदन में रहे बैंक प्रबंधक के रूप में अपनी कार्यशैली करते हुए अब वह भी सनातन धर्म मैं आने के बाद बने संत श्री रामचंद्र जी ने मुंगाना धाम सांवरिया जी के दर्शन किए और महामंडलेश्वर बावजी चेतन दास जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए वहां पर कीर्तन किया स्वामी जी अभीराम जी ने यहां पर कीर्तन करने के बाद बोला कि ऐसा कीर्तन का मजा मुझे मेरे जीवन में पहले कभी नहीं आया जैसा महामंडलेश्वर महाराज जी चेतनदास जी बावजी के साथ में उनके शिष्य अनुज दास जी के साथ में कीर्तन करने का जो परम आनंद मिला है वैसा मैंने अपने जीवन में पहले कभी भी नहीं लिया है और उन्होंने बताया कि अनुज दास जी से मिलकर उन्होंने एक वेद गुरुकुल इस क्षेत्र में शुरू करने का आग्रह किया साथ में निराश्रित गो सेवा टीम व बजरंग दल के संयोजक विकास कुमार जायसवाल व कपासन से गौ भक्त रमेश जी सोमानी