शनि मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता
कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री शनि धाम शनि महाराज आली में शनिवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह हीं श्रद्धालुओं का आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया

शनि मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
गजेंद्र सिंह राणावत
कपासन।
मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री शनि धाम शनि महाराज आली में शनिवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह हीं श्रद्धालुओं का आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया
जो दिन भर चला भक्तों ने कतारों में खड़े होकर माला प्रसाद तेल काला दान अन्य वस्तु शनि देव को पुजा अर्चना कर के चढ़ाकर भगवान शनिदेव के दर्शन के लाभ प्राप्त किए मुख्य मंदिर तेल कुंड नवग्रह मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रहीं हैं