शंभूपुरा मालियों की ओरड़ी कुएं में लाश होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन एवं गोताखोर पहुंचे मौके पर निकाला शव बाहर
शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा मालियों की ऑरडी गांव में एक कुए में महिला लाश होने कि सूचना पर पुलिस प्रशासन एवं गोताखोर टीम पहुंची मौके पर शव को निकाला बाहर
शंभूपुरा मालियों की ओरड़ी कुएं में लाश होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन एवं गोताखोर पहुंचे मौके पर निकाला शव बाहर
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
शक्ति और भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा मालियों की ऑरडी गांव में एक कुए में महिला लाश होने कि सूचना पर पुलिस प्रशासन एवं गोताखोर टीम पहुंची मौके पर शव को निकाला बाहर
मिली जानकारी अनुसार शंभूपुरा थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण जनों द्वारा सूचना मिली थी कि कुएं में लाश दिखाई दे रही है तो पुलिस प्रशासन ने तुरंत चित्तौड़गढ़ सिविल डिफेंस टीम को सूचना दी जिस पर सिविल डिफेंस टीम के गोताखोर अपने साजो सामान को लेकर तुरंत पहुंचे मौका ए वारदात पर और तुरंत अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर महिला की लाश को बाहर निकाला और पुलिस प्रशासन को सुपुर्द किया तथा अपनी नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी तथा यह भी जानकारी दी कि इस महिला का नाम पूजा वैष्णव है और इसके पिता का नाम कालू दास वैष्णव है इसकी उम्र 20 साल की है तथा इसकी मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा रहा है
इस निम्नलिखित गोताखोरों की मदद से मृतका की लाश को बाहर निकाला गया
श्री राजकुमार भोई, श्री मुकेश कुमार भोई, श्री रतनलाल भोई, श्री नारायण लाल भोई, श्री नारायण लाल कीर, श्री किशन लाल जाट