मां के निधन के 12वें दिन की श्रंदाजली सभा  रखा दो मिनिट का मोन पढे गये भजन मां से बडा ना कोय

आम मेवाड सालवी समाज युवा महासभा के महासचिव गिलुंड निवासी तुलसीराम सालवी , बडे भाई छोगा लाल, गणेश लाल सालवी के माताश्री के निधन के 12 वें दिन पर संध्या काल पर मां को नमन, श्रंदाजली कार्यक्रम रखा गया।इस दौरान आम मेवाड सालवी समाज युवा महासभा के अध्यक्ष देवकिशन मेघांस, सॅरक्षक प्रतापगढ जिले से  

मां के निधन के 12वें दिन की श्रंदाजली सभा 

रखा दो मिनिट का मोन पढे गये भजन

मां से बडा ना कोय----

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

चितौडगढ/गिलुंड 17 मार्च 

आम मेवाड सालवी समाज युवा महासभा के महासचिव गिलुंड निवासी तुलसीराम सालवी , बडे भाई छोगा लाल, गणेश लाल सालवी के माताश्री के निधन के 12 वें दिन पर संध्या काल पर मां को नमन, श्रंदाजली कार्यक्रम रखा गया।इस दौरान आम मेवाड सालवी समाज युवा महासभा के अध्यक्ष देवकिशन मेघांस, सॅरक्षक प्रतापगढ जिले से  

आम मेवाड सालवी समाज युवा महासभा के सॅरक्षक श्याम सिह, सॅरक्षक चितौडगढ से मदन सालवी ओजस्वी, राजसमंद जिला अध्यक्ष मदन तेजस्वी,

जिला सचिव आरणी से कालूराम सालवी, तथा बडी सादडी से जागरूक सामाजिक कार्यकरता राम रतन सालवी, सालवी सॅतोष चितौडगढ, पारस सालवी जसवंत पुरा, भजन प्रस्तुत कर्ता टीम लीडर लागू सालवी जिंगपुरा, लक्ष्मीपुरा से सामाजिक पदाधिकारी छोगा लाल सालवी, पुरण सालवी कांगणी, शिव लाल सालवी, मुकेश सालवी गिलुंड, 

आदि गणमान्य जन ने मां के निधन पर दो मिनिट का मोन रखकर आत्मिक सॅवेदनाऐ प्रकट की।

इस दोरान रखी गई भजन संध्या में मां को नमन, मां से बडा ना कोय 

आदि भजन प्रस्तुत किये गये। बडी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे।

सॅचालन अध्यक्ष देवकिशन मेंघास कागणी द्वारा किया गया। आयोजन देर रात तक चलता रहा।

समाचार 

मदन सालवी ओजस्वी 

सॅरक्षक 

आम मेवाड सालवी समाज युवा महासभा  

17-3-2023